udaipur. फिलहाल गैस एजेंसियों में केवाईसी फॉर्म भर कर देने की अंतिम तिथि 15 नवम्बंर तक बढ़ा दी गई है। पहले यह 31 अक्टूबर थी।
उल्ले़खनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या् 6 करने के बाद गैस एजेंसियों पर केवाईसी (Know your customer) फॉर्म भरकर देने की तिथि 31 अक्टूेबर तक दी थी लेकिन एजेंसियों ने मात्र 20 प्रतिशत कार्य ही हो पाना बताया था। इसके बाद तेल कंपनियों ने नई दिल्लीं में बैठक कर इसकी अंतिम तिथि 15 नवम्ब र तक बढ़ा दी है। इसके अतिरिक्तै जिस घर में एक कनेक्शलन ही हो, उनके लिए केवाईसी फॉर्म भर कर देने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
इससे पहले गैस एजेंसियों पर उपभोक्ता ओं की खासी भीड़ लग रही थी लेकिन मंगलवार को ये आदेश आते ही एकदम से संख्यात कम हो गई। उधर लगातार तीन माह तक बुकिंग नहीं कराने पर गैस एजेंसी वालों ने कनेक्शखन को इन एक्टी वेट भी घोषित कर दिया है। अगर इन कनेक्शहन वालों ने संपर्क कर केवाईसी फॉर्म नहीं दिया तो कनेक्शगन कट भी सकता है।