तीर्थायान-2012 का तीसरा दिन
udaipur. श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वारवधान में आयोजित सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रियों ने बुधवार को ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला देखा और हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा स्नान कर महाआरती की गई।
तीसरे दिन बुधवार को तीर्थ यात्री रेल द्वारा सुबह 6 बजे हस्तिनापुर से हरिद्वार पहुंचे। दोहपर का भोजन कर डेढ़ बजे बस द्वारा ऋषिकेश भ्रमण पर गए जहां जग प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला देखा। इसके पश्चात रामझूला, गीता भवन, स्वर्गाश्रम एवं परमार्थ निकेतन के दर्शन कर अवलोकन किया। दोपहर चार बजे पुन: बस द्वारा हरिद्वार पहुंचे जहां पर तीर्थ यात्रियों ने हर की पौड़ी जाकर गंगाजी की पूजा-अर्चना की और गंगा स्नान किया और दान-पुण्य भी किया। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि यात्रियों ने विश्व प्रसिद्ध भारत माता मंदिर के दर्शन कर देश में सुख-शान्ति एवं यात्रा की मंगलकामना की। तीर्थ यात्रियों ने रोप-वे से वैष्णो देवी, चंडी देवी व मंशा माता के दर्शन किए। हरिद्वार के प्रसिद्ध पावन धाम के भी दर्शन किए। संध्या वेला में राजकुमार फत्तावत, दिलीप सुराणा, श्याम नागौरी, टीनू मांडावत, संजय भंडारी, डॉ. आशा कोठारी, संघपति जीवन सिंह मेहता, लीला देवी मेहता, किरणमल सावनसुखा, लोकेश कोठारी, नरेंद्र पोरवाल, प्रकाश सरूपरिया, नरेश गडिय़ा, चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा सहित सभी तीर्थयात्रियों ने गंगा आरती की। हरिद्वार में शाम को चिंतामणि पार्श्वतनाथ जैन मंदिर में भजन संध्या आयोजित की गई। विश्राम हरिद्वार धर्मशाला में किया। तीर्थायान-2012 के चौथे दिन हरिद्वार से प्रात: साढ़े आठ बजे बसों द्वारा देहरादून व मसूरी के लिए प्रस्थान करेंगे।