udaipur. करवा चौथ पर शनिवार को सुहागिनों ने सुहाग की सलामती और लंबी उम्र के लिए कामना कर व्रत रखे. इस दौरान दिन भर वे निराहार रही. शाम को चंद्र दर्शन करने के बाद चौथ माता की कथा सुनी. पूजा-अर्चना कर पति के हाथ से जल ग्रहण किया और व्रत खोला.
कई पुरुषों ने भी पत्नियों का साथ देने के लिए व्रत रखा. प्रमुख बाजारों में आज काफी भीड़ रही. पूजा के लिए आवश्यक सामग्री खरीदी. चाँद के दर्शन होते ही महिलाएं छतों पर पहुँची ताकि आसानी से चंद्र दर्शन हो सकें. फिर जल का चंद्र को अर्घ्य दिया, मिट्टी के करवे से जल ग्रहण कर व्रत खोला. कई समाजों में सामूहिक उद्यापन किया गया तो कहीं कहीं कुछ महिलाओं ने एक साथ मिलकर भी करवा चौथ की पूजा की। बाजार में दिन भर खासी भीड़ रही। चूड़ी वालों के यहां विशेष रूप से महिलाओं की भीड़ देखी गई।