गीतांजलि यूनिवर्सिटी में हुआ कार्यक्रम
udaipur. गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक मेडिकल बुलेटिन ‘स्पन्दन’ के पहले अंक का विमोचन शुक्रवार को गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे. पी. अग्रवाल तथा कुलपति डॉ. आर. के. नाहर ने किया।
अग्रवाल ने कहा कि इस बुलेटिन में चिकित्सा से जुडे गंभीर मुद्दे तथा उनका सफल उपचार, नैदानिक, शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों का सम्पूर्ण ब्यौरा सम्मिलित किया है, जो एक लघु चिकित्सा संग्रह जैसा है। इसके साथ ही, यह बुलेटिन सतत चिकित्सा शिक्षा की दिशा में चिकित्सा विशेषज्ञों, संस्थाओं, निजी तथा सरकारी अस्पतालों के साथ सीधी बातचीत का एक जरिया साबित होगा। कुलपति डॉ. नाहर ने कहा कि स्पन्दन में प्रकाशित विभिन्न स्वास्थ्य आधारित मुद्दे और सफल मामलों पर अध्ययन सामग्री जानकारीपूर्ण है जो चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान पेशेवरों के लिए उपयोगी है।
गीतांजली के निदेशक अंकित अग्रवाल ने बुलेटिन को न केवल चिकित्सा शिक्षा को जारी रखने का एक बेहतर उपकरण बताया बल्कि चिकित्सा क्षेत्र से जुडे विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों के बीच जानकारी का एक सशक्त माध्यम भी कहा। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की प्रिंसिपल एवं कन्ट्रोलर डॉ. खादिजा सैफी ने ‘स्पन्दन’ को गीतांलजी यूनिवर्सिटी एवं संबद्ध महाविद्यालयों के रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित करने वाला दर्पण बताया। इस दौरान बुलेदिन के संपादक मंडल के सदस्य डॉ. हरीश माथुर, डॉ. मुकुल दीक्षित, डॉ. डी. एम. माथुर, डॉ. पल्लव भट्टनागर, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. रिषी शर्मा एवं अन्य चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।