किसान रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
udaipur. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस की 4 नवम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित विशाल आमसभा में हिस्सा लेने उदयपुर संभाग से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रेल, बस एवं निजी वाहन लेकर रवाना हुए।
संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि रैली को लेकर कांग्रेसजनों में भारी उत्साह दिखा। शाम 5 बजे सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झण्डे, बैनर ले रखे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, अशोक गहलोत जिन्दाबाद, चन्द्रभान जिन्दाबाद, रघुवीर मीणा जिन्दाबाद के नारे लगाए।
डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमन्द, प्रतापगढ़, उदयपुर शहर सहित सराड़ा, सलूम्बर आदि क्षेत्रों से भी सैंकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए। रैली में प्रदेश से लगभग एक लाख से अधिक कांग्रेसजन दिल्ली पहुँचेंगे। प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजस्थान से दिल्ली जाने वाले मुख्य मार्गो पर चैक पोस्टें स्थापित की गई है जिनमें एक प्रभारी सहित दस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। रैली के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से नई दिल्ली स्थित राजस्थान हाउस में समन्वय स्थापित करने हेतु कैम्प कार्यालय बनाया गया। कैम्प कार्यालय राजस्थान हाउस के कमरा नं. 303 में बनाया गया है तथा इनके सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय सचिव नेमीचन्द सेन भी मौजूद रहेंगे।
किसान रथ को प्रदेश कांग्रेस सचिव गोपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेश सुथार ने किसान पदाधिकारियों को गुड़ से मुंह मीठा करवाकर रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। किसान कांग्रेस प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि किसान रथ उदयपुर से रवाना होने के बाद गांवों-ढाणियों से गुजरता हुआ दिल्ली जाने वाले किसान कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एवं रथ द्वारा रैली के प्रति जागरूकता पैदा करता हुआ दिल्ली पहुंचेगा।