देगा विदेशी मॉल सा सुकून
udaipur. मनुष्य एक ही स्थान पर उन सभी वस्तुओं की इच्छा रखता है जहां उसे व उसके परिवार को खुशियां एंव आनन्द मिलता है। उसकी इसी ईच्छा ने उसकी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाया। जनता की बढ़ती महत्वाकांक्षा ने देश में विकास की गति को तीव्र किया और इसी विकास ने विदेशों में उस मॉल संस्कृति को पनपाया जिसमें एक बार अन्दर जाने के बाद देर तक पुन: बाहर आने का मन नहीं करता है।
उसी विदेशी मॉल संस्कृति की झलक पिछले कुछ वर्षो में मध्यमवर्गीय परिवारों को समेट कर रखने वाले उदयपुर जैसे शहर में भी देखने को मिली। बीते वर्षो में शहर में दो मॉल पूर्व में ही खुल चुके है लेकिन अब तीसरा लेकसिटी मॉल इसी माह शहर के ह्दय स्थल एंव लम्बी चौड़ी आयड़ नदी के मुंहाने पर खुलने जा रहा है। सबसे खासियत बात यह है कि मॉल के टेरेस पर खड़े हो कर शहर का नजारा देखते ही बनेगा। मॉल पर पहुंचने के लिए बहुत आसान कनेक्टिवीटी है।
रिद्धी-सिद्धी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. द्वारा निर्मित लेकसिटी मॉल का कुल कन्स्ट्रक्शन एरिया लगभग तीन लाख वर्गफीट होगा। कंपनी के प्रबन्धक निदेशक श्याम बी.गुप्ता ने नफा नुकसान को बताया कि यह मॉल अन्य से काफी भिन्नता लिये होगा क्योंकि इसमें एक हजार से 5 हजार वर्गफीट की लगभग 40 शॉप्स सभी ब्राण्डेड आइटम लिये होगी। इसमें केएफसी, पिज्जा हट, वाईकिंग का गेमजोन, मोती महल डिलक्स रेसटोरेंट, निके शूज, लोटो फुट एंव क्लॉथ वियर, 25 हजार वर्गफीट का रिलायंस हाईपर मार्केट, लेविस अरविन्द, जोन प्लेयर मुख्य कंपनी होगी।
गुप्ता ने बताया कि माइनस वन ग्राउण्ड, लोअर ग्राउण्ड, ग्राउण्ड फ्लोर प्लस 7 मंजिला पर बने इस आर्कषक लेकसिटी मॉल का बाह्य एंव आन्तरिक द़श्य देखते ही बनता है। कंपनी द्वारा शहर में पार्किंग समस्या को देखते हुए अपने मॉल में पहली बार मेकेनाईज्ड पार्किंग बनायी है, जो माइनस वन फ्लोर पर होगी एंव पार्किंग की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों की उपरोक्त 40 शॉप्स ग्राउण्ड, फर्स्टा व सेकण्ड फ्लोर पर रहेगी जबकि चौथा, पांचवा, छठां एंव सातवें माले पर पार्क प्लाजा होटल खुलेगी। पंाचवें, छठें एंव सातवें माले पर ही जनता के मनोरंजन के लिए 4 स्क्रीन का लगभग 1000 सीटों वाला आईनोक्स मल्टीप्लेक्स खुलेगा। अंत में टेरेस पर स्वीमिंग पूल व गार्डन रहेगा। लक्जीरियस मॉल पूर्ण रूप से एयरकन्डीशन्ड रहेगा। मॉल में एक साथ 250 लोगों के साथ बैठने जैसा फूड कोर्ट बन रहा है। शानदार डाइनिंग रेस्टोरेंट रहेगा।
गुप्ता ने बताया कि मॉल को हाईजैनिक रखने की व्यवस्था मॉल प्रबंधन द्वारा की जाएगी। शादी-समारोह के आयोजन के लिए बैंक्वेट हॉल का निर्माण कराया जा रहा है ताकि एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो जाए। मॉल में ही अलग से मल्टी फंक्शनल पार्टी एरिये का भी निर्माण कराया जा रहा है। होटल में आने वाले मेहमानों के लिए अलग से एलीवेटर्स लगायी गयी है ताकि उन्हें होटल में ही रहने का अहसास हो। इसके अलावा मीटिंग व सेमीनार के लिए सर्व सुविधायुक्त हॉल का भी निर्माण कराया गया है। मॉल में ही हेल्थ क्लब की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। मॉल के टेरेस पर थीम रेस्टोरेंट की भी योजना है जो जायके के स्वाद के साथ-साथ शहर की खुबूसरती को भी निहारा जा सकेगा।