अब नहीं जा पाएगी तंबाकू व पॉलीथिन मोतीमगरी में
udaipur. महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोती मगरी ने झील एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु मोतीमगरी में आने वाले पर्यटकों के लिए मोतीमगरी संपूर्ण क्षेत्र को नो पॉलीथीन एवं नो टोबेको जोन घोषित कर दिया है।
इसके लिए मोतीमगरी के मुख्य द्वार पर ही पर्यटकों को पॉलीथीन एवं तंबाकू निर्मित सामग्री नहीं ले जाने दिया जाएगा। साथ ही मोतीमगरी में संचालित दुकानों एवं रेस्टोरेंटो को भी पाबंद कर दिया गया है। ये निर्देश महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोती मगरी, उदयपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने मंगलवार को प्रथम बार मोती मगरी स्मारक समिति में कार्यभार ग्रहण करने के बाद दिए। यहां पहुंचने पर युद्धवीरसिंह शक्तावत ने उनका स्वागत किया।
मेवाड़ ने बताया कि झील एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु इस बात की महती आवश्यकता है कि न केवल पर्यटक अपितु स्थानीय व्यवसायी भी प्लास्टिक एवं तंबाकू के दुरूपयोग को समझे। समिति के सचिव युद्धवीर ङ्क्षसह शक्तावत ने बताया कि श्री मेवाड़ के निर्देश की तुरंत पालना पर समिति ने मोतीमगरी के मुख्य द्वार से लेकर संपूर्ण क्षेत्र में जगह-जगह प्लास्टिक निषेध एवं तंबाकू निषेध संबंधित साइन बोर्ड लगवाए हैं। युद्धवीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के प्रथम चरण में पर्यटकों को विनम्रता से प्लास्टिक एवं तंबाकू का उपयोग नहीं करने का निवेदन किया जाएगा अन्यथा भविष्य में जुर्माना भी लिया जा सकता है।
मंगलवार को आयोजित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में उपस्थित हुए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का स्वागत किया गया। जिसमें समिति की कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मुंबईया बाजार एवं अन्य पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
ये थे उपस्थित : मेवाड़ के स्वागत समारोह में सज्जन सिंह राणावत, एस.पी. राठौड़, राज राणा गुणवंतसिंह झाला, गजसिंह मेहता, इकबाल सागर, एच.आर. त्यागी, प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान, मनोहर सिंह मेहता, प्रोफेसर के.एस. गुप्ता थे।