udaipur. जहां मंगल पुष्य नक्षत्र के योग में उदयपुर के बाजारों में 40 करोड़ का व्यवसाय होना बताया गया वहीं अब व्यापारियों को दिवाली से आस है। हालांकि इससे पहले धनतेरस भी आ रही है।
आने वाले रविवार को धनतेरस एवं मंगलवार को दीपावली पर्व है। पंचदिवसीय दीपोत्सव पर्व रविवार से ही शुरू हो जाएगा। बाजारों में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। बापू बाजार में तो फर्रियां तक लग चुकी हैं। उधर टाउनहॉल में लगे मेले में भी रौनक दिख रही है। हालांकि व्यवसाय भी सभी जगह नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि धंधा हो या नहीं, दुकानें तो त्योहार के अनुसार तैयार करनी ही होगी। क्या मिठाई और क्या पटाखे.. सभी अपनी अपनी तैयारियों में लगे हैं।
मिठाइयों में जहां गत वर्षों में नकली मावे की धरपकड़ के चलते लोग मावे की मिठाई से दूर रहने लगे हैं वहीं व्यापारी स्वयं दूध मंगवाकर अपने यहां ही मावा बनवा रहे हैं। राज मिष्ठान हो या वासुदेव मिष्ठान चाहे जगदीश मिष्ठान भंडार, सभी हर बार कुछ न कुछ नई तरह की मिठाई बनाने की फिराक में रहते हैं। उधर महंगाई मुह बाए खड़ी है। चीनी 39 रुपए किलो बिक रही है वहीं लोग मिठाई खरीद पाने की स्थिति से भी दो चार नहीं होना चाह रहे हैं। लोगों का मानना है कि सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह आ जाती है, धंधे वाले कहां जाएं?