लगाया जाम, पहुंचे अधिकारी
udaipur. सवीना स्थित अनाज मंडी में लूटपाट के दौरान दो व्यापारियों को घायल करने के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को मंडी बंद रखी और सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर अधिकारियों के पहुंचने के बाद सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम लूटपाट के दौरान श्यामदास एवं पवन चित्तौड़ा को बदमाशों ने गोली मार दी थी। हालांकि व्यापारियों ने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित व्यापारियों ने सुबह से मंडी बंद रखी। सभी गेट बंद कर दिए गए।
पूर्व सूचना के कारण पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान एवं एएसपी तेजराजसिंह (शहर) पहुंचे। व्या पारियों ने शाम 4 से रात 9 बजे तक पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग की। साथ ही पारस रोड तक किनारों पर खड़े रहने वाले अवैध ट्रकों को हटवाने की भी मांग की। इस दौरान मंडी के 300 से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।