lakecity में पर्यटक सीजन शुरू
udaipur. झीलों की नगरी में टूरिस्ट सीज़न शुरू हो चुका है। उदयपुर गुजरात बॉर्डर से लगा होने के कारण यहां गुजराती पर्यटकों की बहुतायत रहती है। दीपावली के बाद गुजरात में पांच दिन लाभ पंचमी तक बाजार बंद रहते हैं।
लेकसिटी में पर्यटकों की रेलमपेल शुरू हो गई है। देसी-विदेशी पर्यटकों को शहर में घूमते देखा जा सकता है. गुजराती पर्यटकों में प्रिय नाथद्वारा स्थनल भी यहीं से होकर जाते हैं, इसलिए भी उदयपुर गुजराती पर्यटकों के लिए विशेष है.
सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, गणगौर घाट, सहेलियों की बाड़ी, फतह सागर, कॉलेज रोड आदि स्था नों पर पर्यटकों को देखा जा सकता है।
कई झीलों में बोटिंग का आनंद भी ले रहे हैं तो कोई करनी माता पंदिर जाकर रोप-वे के माध्यम से शहर और झीलों को देखने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहे हैं.