udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर का दीपावली स्नेहमिलन समारोह धूमधाम से कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ थाली सजाओं प्रतियोगिता,बेस्ट मेल ट्रेडिशनल ड्रेस, बेस्ट फिमेल ट्रेडिशनल ड्रेस,मेंहदी प्रतियोगिता एंव हाऊजी आयोजित की गई।
इसमें थाली सजाओं प्रतियोगिता में उर्वशी सिंघवी प्रथम,विमला बाहेती द्वितीय,विजयलक्ष्मी बंसल तृतीय तथा आशा जैन चतुर्थ रही। मेंहदी प्रतियोगिता में सुशीला सिंघवी प्रथम,विजयलक्ष्मी बंसल द्वितीय तथा उषा नागौरी तृतीय,पारम्परिक वेशभूषा किड्स में निशी व दर्शन बाहेती तथा खुशवी व सुहानी सिंघवी, पारम्परिक वेशभूषा फिमेल में चंादनी मेड़तवाल प्रथम,गिरीराज शर्मा द्वितीय,सरिता मंत्री तृतीय व ममता सुखवाल को चतुर्थ, पारम्परिक वेशभूषा मेल प्रतियोगिता कमल कर्णावट प्रथम,आर.के.सुखवाल व यू.एस.चौहान द्वितीय तथा प्रियंकर मेड़तवाल,मनमोहनराज सिंघवी व सुशील बांठिया तृतीय,एन.सी.बंसल,प्रहलाद मंत्री चतुर्थ रहे। अंत में हाऊजी आयोजित की गई। सभी विजेताओं को क्लब की ओर से पुरूस्कृत किया गया।
सचिव ओ.पी.सहलोत ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर व सज्जनराज मेहता-कमला बाई मेहता चैन्नई के संयुक्त तत्वावधान में हिरणमगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेतंाबर मंदिर में 24 नवंबर से दो दिवसीय नाक,कान एंव गला रोग शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रांरभ में विमला बाहेती ने ईश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डी.पी.धाकड़ ने किया।