एआईसीसी के पर्यवेक्षक विनोद चतुर्वेदी पहुंचेंगे उदयपुर
udaipur. उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संसदीय क्षेत्र का फीडबेक लेने के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी 19 नवम्बर को उदयपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन पदाधिकारियों तथा वरिष्ठप नेताओं से संसदीय क्षेत्र का फीडबैक लेंगे।
जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने बताया कि एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक चित्तौड़ से रवाना होकर देहात कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इंदिरा गांधी जयन्ती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर सर्किट हाउस में सुबह 11.30 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संसदीय क्षेत्र की विभिन्न जानकारी जुटाएंगे। देहात कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि सर्किट हाउस में पर्यवेक्षक से जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, सांसद, विधायक, मंत्री, संसदीय सचिव, जिलाध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रधान, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, डीसीसी सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता, अग्रिम संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सहकारी संस्थाओं के चेयरमेन आदि मुंलाकात कर संसदीय क्षेत्र के संबंध में राय व्यक्त करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी कवायद प्रारम्भ करते हुए राजस्थान के सभी लोकसभा क्षेत्रो में पर्यवेक्षक भेजे है जो पार्टी की जमीनी स्थिति के बारे में आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप कर अवगत करायेगे।