विभिन्न उपलब्धियों के कारण कंपनी को मिला बिजनेस गौरव अवार्ड
एग्रो इन्टरनेशनल ने बाजार में उतारी थर्मो एडहेसिव फिल्म
udaipur. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही कारपेंटरों सहित ऑटोमोबाइल इंडस्री सनज को उदयपुर की ओर से एक बढि़या तोहफा मिलेगा। यह तोहफा देने का प्रयास किया है उदयपुर की एग्रो इंटरनेशनल कंपनी ने। कंपनी को हाल ही डीएण्डबी व एक्सिस बैंक के गत दिनों मुंबई में बिजनेस गौरव सीएनई-2012 से सम्मानित भी किया गया।
कंपनी के प्रबन्ध निदेशक अशोक बोहरा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंइने उदयपुर में एड्हेसिव फिल्मश बनाई है जो अब तक चाइना से इंपोर्ट की जाती रही है। देश में पहली बार हमने यह प्रयास किया है। उनका दावा है कि हिन्दुइस्ताीन में वे पहले हैं जो इस तरह का प्रोडक्टन बना रहे हैं। यह एड्हेसिव फिल्मि दो उत्पासदों को चिपकाने में काम आती है जैसे कपड़े को नॉन वूवन से, कपड़े को लेदर से, विनीयर को लकड़ी से, मार्बल को ग्रेनाईट को लकड़ी व प्लाईवुड से, ग्लास को ग्लास से, फैब्रिक्स को फेब्रिक्स से, पेपर को पेपर से, पेपर को प्लास्टिक शीट से तथा एम्ब्रोईड्री बेकिग को चिपकाने में। इस थर्मो एडहेसिव फिल्म का उपयोग डॉक्यूमेन्ट लेमिनेशन, ओटोमोटिव टेक्सटाईल, टेक्निकल टेक्सटाईल, हाईजिन मेडीकल, फिल्टर्स, फुटवियर सहित अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है। 90 डिग्री सेन्टीग्रेड पर गर्म होते ही थर्मो एडहेसिव फिल्म होट मेल्ट एडहेसिव में परिवर्तित हो जाती है। उन्हों ने बताया कि इस फिल्मथ का उपयोग करने के बाद लागत में करीब 60 प्रतिशत की कमी आएगी।
उन्होनें बताया कि पर्यावरण संबंधी जो नये नियम यूरोप से आ रहे है, उनमें उपरोक्त प्रोसेस को प्राथमिकता दी जा रही है। इस समय इस तरह की फिल्म का उत्पादन अब इस कंपनी के जरिये भारत में किया जा रहा है लेकिन मशीनों के अभाव में उपभोक्ता इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। अत: इसके लिए कंपनी द्वारा ही मशीनों का निर्माण भी आरंभ किया गया है। इस तरह के उत्पादों का अपने ही देश में उत्पादन प्रारंभ होने से यह उपभोक्ताओं को साठ प्रतिशत से भी कम लागत से आसानी से उपलब्ध होगी। एग्रो इन्टरनेशनल आईएसओ 9001:2008 प्रमाणपत्र हासिल करने के साथ-साथ अपना सालाना टर्नऑवर 12 करोड़ तक पहुंचाने में सफल रही है। वर्तमान में कंपनी की प्रथम यृनिट मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में तथा दूसरी यूनिट कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में संचालित की जा रही है। इवा बेग्स का 90 प्रतिशत मार्केट शेयर कंपनी के पास है। भविष्य में कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत सोलर पैनल और सोलर बेटरीज के लिए सोलर फिल्म का निर्माण भी आरंभ करने जा रही है।
मुंबई में हुआ सम्मारन
आयोजकों द्वारा कंपनी को उक्त अवार्ड उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता, श्रेष्ठ प्रदर्शन, उपभोक्ता की राय व कंपनी की वृद्धि दर जैसी उपलब्धियों के कारण डीएण्डबी के प्रेसीडेन्ट व सीईओ कौशल संपत व एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। बिजनेस गौरव अवार्ड के लिए आयोजकों के पास माइक्रो, स्मॉल एंव मीडियम इन्डस्ट्रीज की 14 केटेगरी में तीन अवार्ड के लिए प्राप्त हुई लगभग 10 हजार से अधिक प्रविष्टियों में से एग्रो इन्टरनेशनल को माइक्रो इन्डस्ट्रीज कैटेगरी में उक्त अवार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कंपनी को गत वित्तीरय वर्ष 2011 में भी दैनिक भास्कर एमएसएमई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कंपनी कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में रबर इन्डस्ट्रीज को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहायक ईवा बेग्स का निर्माण कर रही है।