तीर्थयात्रियों व श्रेष्ठीजनों का बहुमान
udaipur. श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा आयोजित श्री सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा सआनंद सम्पन्न होने पर रविवार को फतहपुरा स्थित विनायक वाटिका में यात्रियों एवं श्रेष्ठीजनों बहुमान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य संरक्षक ने घोषणा की कि आगामी वर्षों में देश की चारों दिशाओं में सुव्यवस्थित तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
रविवार को विनायक वाटिका में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का शुभारम्भ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. आशा कोठारी एवं सहयोगियों द्वारा मंगलाचरण से किया गया। इसके बाद संस्थान अध्यक्ष टीनू मांडावत ने शब्दों द्वारा स्वागत किया। मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि सम्मेद शिखर जी तीर्थ यात्रा सुव्यवस्थित एवं अनुशासित यात्रा सम्पन्न होने में जहां संस्थान सदस्यों ने अपना पूरा योगदान दिया वहीं इस यात्रा को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में 960 तीर्थ यात्रियों का अनुशासित कार्यक्रम सफलता का द्योतक रहा। संस्थान का यह पहला अनुभव था जो बहुत ही सफल रहा। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि आगामी वर्षों में हिन्दुस्तान की चारों दिशाओं में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। जो इससे भी ज्यादा सुव्यवस्थित होगी। समाजसेवी किरणमल सावनसुखा ने कहा कि यात्रा की अमिट यादें आज भी जेहन में बसी हैं। इतनी सुंदर और सुव्यवस्थित वेल मैनेजमेंट से यात्रा निकाली जिससे किसी भी यात्री को तनिक भर का कष्ट नहीं हुआ। मुख्य संघपति जीवनसिंह मेहता ने कहा कि यात्रा सानंद सम्पन्न हुई, इसके लिए संस्थान के सदस्यों का जुनून ही था। संस्थान की अनुपम सोच थी जो तीर्थायान के बारे में सोचा और उसे मूर्त रूप दिया। समारोह का सफल संचालन महेंद्र तलेसरा ने किया, धन्यवाद महामंत्री कुलदीप लोढ़ा ने ज्ञापित किया।
ये थे अतिथि : नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, जिला प्रमुख मधु मेहता, सभापति रजनी डांगी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमन्त जैन, ज्योतिषाचार्य कान्तिलाल जैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, श्रम निरीक्षक सुनील मित्तल, समाजसेवी किरणमल सावनसुखा, महासभा अध्यक्ष तेज सिंह बोल्या, मंत्री कुलदीप नाहर, डॉ. कीर्ति जैन, डॉ. देव कोठारी, श्रीसंघ अध्यक्ष गौतम मुर्डिया, ओसवाल सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल मेहता, गणेश डागलिया, पार्षद संजय पगारिया, पार्षद राजेश जैन, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता, मोहन नागदा।
इनका हुआ बहुमान : समारोह में 960 यात्रियों के अलावा श्रेष्ठीजनों लीला देवी-जीवन सिंह मेहता, किरणमल सावनसुखा, दिलीप सुराणा, श्याम नागौरी, मानव संजय भंडारी, चंद्रप्रकाश चोर्डिया, कुलदीप लोढ़ा, शान्तिलाल जैन, रवि मांडावत, रवि नाहर, महेंद्र मांडावत सहित अन्य श्रेष्ठीजनों का माला, शॉल, पगड़ी व प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। इस मौके पर राजस्थान भारत दर्शन यात्रा कम्पनी के देवेंद्र शर्मा व दिनेश शर्मा का भी सम्मान किया गया।
इन्होंने सुनाए स्मरण : सुधर्म सागर महाराज ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक रही। वाई.एस. कोठारी ने कहा कि यात्रा चिरस्मरणीय रही, संतोष जैन ने कहा कि मैनेजमेंट इस यात्रा में देखने को मिला। पावापुरी में खाने का ट्रक फंस गया, लेकिन फिर भी सुंदर खाने की व्यवस्था कुछ ही क्षणों में कर दी गई। डोली गांधी ने कहा कि अनुपम यात्रा रही, सभी क्षण हमें रोमांचित कर देते है। यह एक अनुपम सोच थी जो तीर्थायान के बारे में सोचा गया और जुनून के कारण इसकी सफलता मिली। ज्योत्सना झाला ने कहा कि मैं अन्य समाज से होते हुए भी मुझे अहसास नहीं हुआ कि मैं घर में नहीं हूं। पूरी ट्रेन में घर जैसा वातावरण था। सुनील मित्तल, पुष्पा कोठारी, प्रमोद कोठारी ने विचार व्यक्त किए।
14 वां सामूहिक विवाह 26 जनवरी को : संस्थान के प्रवक्ता संजय खाब्या ने बताया कि समारोह में संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने 26 जनवरी 2013 को संस्थान द्वारा सकल जैन समाज का 14 वां सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।