गीतकार गजानन वर्मा के गीतों का विडियो वर्जन रिलीज
Udaipur. राजस्थान के प्रख्यात कवि, गीतकार व संगीतकार स्व. गजानन वर्मा के गीत व संगीत निर्देशन में मयूर ऑडियो विजुअल प्रोडक्शहन के बैनर तले निर्मित राजस्थानी विडियो एलबम सुण दिखणादी बादळी रविवार को चूरु के रतनगढ़ में रिलीज किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक राजकुमार रिणवां ने कहा कि गजानन जी वर्मा ने राजस्थानी गीत व संगीत के माध्यम से राजस्थान की पहचान पूरे देश में बनाई है। रिणवां ने कहा कि वर्माजी के गीतों में जो राजस्थानी संस्कृति, सामाजिक परिवेश व जनमानस से जुड़े प्रसंगों का वर्णन देखने व सुनने को मिलता है वह अद्भुत है।
रिणवां ने कहा कि हमारी मायड़ भाषा को मान्यता दिलाने व इस अर्थयुग में राजस्थानी कवियों को पुरुस्कृत करने के लिये मैंने विधानसभा में प्रयास किये हैं। विमोचन समारोह में इस अलबम के विडियो निर्देशक सुरेश मुदगल ने कहा कि गजानन वर्मा के गीतों का फिल्मांकन मेरे लिये चुनौती थी। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद व भामाशाह प्रेरक चम्पालाल उपाध्याय ने कहा कि गजानन वर्मा के गीत आज लोकगीत बन गये हैं।
एलबम के निर्माता व सहनिर्देशक कपिल नोखवाल ने बताया यह एलबम स्व. गजानन वर्मा को समर्पित है तथा अलबम मे कुल आठ गीत हैं, जिन्हें अभिषेक मिश्रा, हिना सेन व सुनिता कविया ने गाया है व मुख्य कलाकार बलवीर सिंह राठौड, कमल आचार्य, प्रवीण वर्मा व संगीता वर्मा हैं।