udaipur. शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे को हर व्यक्ति अपने अपने अनुरूप श्रद्धांजलि दे रहा है। कोई मुंबई जाकर तो कोई यहीं पर शोकसभा का आयोजन कर। उदयपुर के चित्रकार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी वहीं हिन्दू संगठनों से जुडे़ कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उदयपुर के चित्रकार एम.ए. हुसैन ने ठाकरे को अपनी चित्रकारी के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धाजंलि को अभिव्यक्त करती अपनी पेन्टिंग में हुसैन ने ठाकरे को गर्जना करते हुए एक शेर के रूप में दर्शाया है जिसका सीधा अभिप्राय ठाकरे के व्यक्तित्व से हैं, वहीं हुसैन ने अपनी दूसरी पेन्टिग में ठाकरे के निधन के बाद खाली सिंहासन पर उनकी पहचान को जाहिर करने वाले सिगार व रूद्राक्ष की माला चित्रित कर यह जाहिर करने की कोशिश की कि सुप्रीमो के जाने के बाद उनके खालीपन को शायद ही कोई परिपूर्ण कर पाये।
उधर हिंदू संगठनों से जुडे़ श्याम बाबा, मेवाड़ प्रताप दल के लाला सालवी के नेतृत्व में सोमवार को शोकसभा हुई जिसमें बाल ठाकरे के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। शोकसभा में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्साण लिया।