देहात कांग्रेस ने विरोध तो शहर कांग्रेस ने सराहना की सांसद की
udaipur. केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के समक्ष देहात व शहर जिला कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। सर्किट हाउस में सुबह केन्द्री य पर्यवेक्षकों के सामने एक ओर जहां देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद रघुवीर मीणा की कार्यशैली की भर्त्सना की वहीं दोपहर में शहर जिला की ओर से आशीर्वाद कॉटेज में हुए कार्यक्रम में सांसद की सराहना की गई।
एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक विनोद चतुर्वेदी सोमवार सुबह कांग्रेस के विभिन्न कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से सर्किट हाउस में मिले और फीडबैक लिया। बताया गया कि सी. पी. जोशी समर्थक देहात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद रघुवीर मीणा पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए इस बार प्रत्याशी बदलने की मांग भी कर ली। ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर पदाधिकारियों ने अपने अपने गुटों में पर्यवेक्षक से भेंट की। उधर ग्रामीण विधायक सज्जरन कटारा के पुत्र विवेक कटारा स्वेयं तो नहीं पहुंचे लेकिन उनके समर्थकों ने वहां पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। जानकारों का कहना है कि अभी कटारा को सांसद मीणा के समकक्ष खड़ा होने में बहुत समय लगेगा हालांकि राजनीति में महत्वाकांक्षा अच्छी बात है लेकिन उच्चाकांक्षा नहीं रखनी चाहिए।
उधर शहर कांग्रेस की ओर से इंदिरा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी ने एक स्वर में सांसद मीणा की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत बताया। साथ ही लोकसभा चुनाव में वापस मीणा को ही प्रत्याशी बनाने की पुरजोर मांग की।