विद्यालय प्रबन्धन समितियों की बैठकें एवं प्रशिक्षण
udaipur. सर्व शिक्षा अभियान, वेदान्ता फाउण्डेशन एवं हिन्दुस्तान जिंक के तत्वावधान में संचालित परियोजना वेदान्ता ई शिक्षा/स्कूल्स के अन्तर्गत विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्धन समितियों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
इन बैठकों का मुख्य उद्धेश्यय विद्यालय प्रबन्धन समितियों का सशक्तिकण एवं सरकार द्वारा चलाया जा रहे शिक्षा का हक अभियान में विद्यालय प्रबन्धन समितियों की भूमिका को सुनिश्चित करना हैं। इसी संदर्भ में आज उदयपुर जिले के गोगुंदा ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय सुवातों का गुडा, सराडा़ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अजबरा एवं मावली ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय घासा में बैठक हुई। जिला परियोजना समन्वयक भावेश जोशी ने बताया कि हम समितियों के सदस्यों के साथ वेदान्ता ई शिक्षा परियोजना के उद्धेश्यों एवं परियोजना उपरान्त भी विद्यालय में परियोजना से छात्र छात्राऐ लाभान्वित होते रहे उसमे विद्यालय प्रबन्धन समितियों की भूमिका एवं विद्यालय विकास में उनकी भूमिका, वर्तमान में विद्यालय में संचालित विभिन्न कार्यक्रम, परियोजनाओं, विद्यालयों में सरकार का तकनीकी शिक्षा पर जोर विद्यालय के तकनीकी संसाधनों के रखरखाव एवं छात्रहित में सदस्यों का सहयोग आदि पर चर्चा कर रहे हैं। विद्यालय प्रबन्धन समितियों कि इन बैठकों में सदस्य काफी उत्सुकता से भाग लेकर विद्यालयों के विकास के बारे में चर्चा कर रहे हैं।