विदेश मंत्रालय को प्रतिवेदन
udaipur. यूसीसीआई के अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को पत्र भेजकर उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित करने की मांग की।
टाया ने केन्द्रीय विदेश मंत्री को भेजे पत्र में बताया कि राज्य में पासपोर्ट जारी करने की सेवाएं जयपुर एवं जोधपुर के क्षेत्राधिकार तक सीमित होने के कारण दक्षिण राजस्थान के मेवाड़ एवं वागड़ क्षेत्र के निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उपयुक्त रेल सेवाओं के अभाव में क्षेत्र के निवासियों को सड़क मार्ग से जोधपुर आना जाना पड़ता है। जोधपुर के लिये बस सेवाएं भी पर्याप्त नहीं हैं जिसके कारण उनके धन, श्रम एवं समय का अपव्यय हो रहा है। टाया ने केरल जैसे छोटे राज्य का उदाहरण देते हुए बताया कि केरल राज्य के कई जिलों में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित हैं किन्तु जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में केरल से बहुत बडे़ राजस्थान राज्य में पासपोर्ट कार्यालयों की संख्या मात्र दो तक ही सीमित होना आश्चलर्यजनक एवं अपर्याप्त है।
टाया ने सुझाव दिया कि उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना की लम्बे समय से की जा रही मांग पर विदेश मंत्रालय को ध्यान देते हुए तुरन्त प्रभाव से यहां पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए ताकि क्षेत्र के निवासियों को पासपोर्ट के लिये जोधपुर जाने से राहत मिल सके।