देवउठनी एकादशी से शुरू हो रहे हैं सावे
udaipur. जुलाई में भड़ल्या नवमी के बाद से सावों का थमा दौर देवउठनी एकादशी (छोटी दिवाली) पर खत्म हो जाएगा और अबूझ मुहूर्त से शादी ब्याह शुरू हो जाएंगे। चातुर्मास (वर्षा मौसम) से सो रहे भगवान विष्णु देवउठनी एकादशी पर जागते हैं और तभी से शादी ब्याह शुरू हो जाते हैं।
व्यापारियों की व्यस्तता बढ़ गई है। 24 के बाद 25, 27, 28, 29, 30 नवम्बर फिर 4, 7, 8 दिसम्बर को काफी शादियां बताई जा रही हैं। जिनके पहले से शादी बुक थी, वो तो ठीक अन्य्था तुरता फुरती में शादी तय होने वाले आयोजक परेशानी में हैं। कुछ वाटिकाओं को पाबंद करने के कारण वे भी अन्यत्र तलाशने में लगे हैं। दुल्हैनों के लिए इन दिनों नेट वाले लहंगे खास तौर से पसंद किए जा रहे हैं। इन पर जरी वर्क अधिक है। हालांकि यह बहुत पुरानी फैशन है लेकिन फिर वापस से ये चलन में हैं। रेडीमेड सूट, कुर्तियों की भी खासी डिमांड है। बापू बाजार स्थित यूनिक टेलर्स के राजेश वर्मा ने बताया कि इस समय तक शादियों वाले घरों में अमूमन कपडे़ तैयार होकर घर पहुंच चुके हैं। अब तो कोई अर्जेन्सीद वाले ही आ रहे हैं जिनकी शादियां हाल ही तय हुई हैं। मंडी में भी इन दिनों भीड़ देखी जा सकती है।