नहीं होगी वर्षों पुरानी छड़ी मिलन की रस्म
udaipur. वर्षों पुरानी परम्परा को तोड़ते हुए शुक्रवार को नायकन एवं मेवाफरोशान की छड़ी मिलन की रस्म खत्म करने के बाद बैठक में पुलिस प्रशासन ने ताजिया निकालने वाले सभी लाइसेंसदारों के साथ बैठक आयोजित कर ताजियों को शांतिपूर्वक ठंडा करने की अपील की।
उल्लेंखनीय है कि शुक्रवार को युवाओं की पहल पर यह रस्म खत्मश कर दी गई थी। रस्मल के दौरान प्रतिवर्ष कोई न कोई अप्रिय वारदात होने के कारण यह कदम उठाया गया। दो दिन पूर्व छड़ी जुलूस के दौरान भी ताजिये के निचले हिस्से को उठाने के दौरान हुए विवाद में चाकूबाजी की वारदात हो गई थी। इस पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक ताजिया नहीं उठाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद एडीएम (सिटी) मो. यासीन पठान, एएसपी तेजराजसिंह के साथ सभी लाइसेंसदारों की बैठक हुई।
बैठक में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना देने के बाद सभी माने और ताजिया ठंडे करने का आश्वासन दिया। एएसपी तेजराजसिंह के अनुसार ताजियों के रूट पर पांच कैमरे भी लगाए जाएंगे। इनसे हंगामा करने वालों पर नजर रखी जाएगी। बैठक में निर्णय हुआ कि ताजिया उठाने वालों की लिस्ट बनाकर उन्हेंा बैज लगाने होंगे ताकि पहचान बनी रहे।