udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन एवं यूनेस्को नई दिल्ली (इंटरनेशनल कौन्सिल ऑन मॉनूमेंट्स एंड साइट्स) की ओर से 27-28 नवम्बर को हेरिटेज फेस्टीवल के तहत एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत में मौजूद हेरिटेज की ओर विश्व का ध्यान आकृष्ट करना है।
28 नवम्बकर को कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान ब्रह्मा की पूजा की जाती है। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इस पर्व को यादगार बनाया जाए। इसे दो दिनी कार्यक्रम वर्ल्ड लिविंग हेरिटेज पर वार्ता एवं दूसरे दिन वर्ल्ड लिविंग हेरिटेज कंसर्ट के रूप में मनाया जाएगा। कान्फ्रें स में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ इंटेगिबल कल्चरल हेरिटेज के अध्यक्ष मेरिलीन सी ट्रस्कॉट, शिगेरु ओयगी विभिन्न विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।