स्थापना के बाद पहली बार उदयपुर में होगी
udaipur. डेन्टल कौंसिल ऑफ इण्डिया की 125 वीं सामान्य निकाय सभा का आयोजन 27 व 28 नवम्बर को पुलिस लाईन स्थित पुलिस सभागार में होगा। उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. विश्वास मेहता तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति डॉ. राजा बाबू पंवार होंगे।
कौंसिल के मेम्बर डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि सामान्य निकाय सभा में कौंसिल के अध्यणक्ष डॉ. दिबेन्दु मजूमदार उपाध्यक्ष डॉ. महेश वर्मा सेक्रेटरी डॉ. एस. के. ओझा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल कोहली, डॉ. आर. के. बाली, कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ. भरत शेट्टी, डॉ. सतीश रेडी, डॉ. रियाज फारूख, डॉ. राहुल हेगड़े, डॉ. जयकर शेट्टी एवं डेन्टल कौंसिल ऑफ इण्डिया के 66 अन्य मेम्बर शिरकत करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
1948 में कौंसिल की स्थापना के बाद पहली बार उदयपुर में जनरल बॉडी मीटिंग होना तय हुआ है जो न सिर्फ उदयपुर बल्कि राजस्थान के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि कौंसिल के मुख्य कार्यों में नये कॉलेज खोलने की अनुमति, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सीटों के आवंटन, सीटों की संख्या निर्धारित करने उन्हें समय एवं आवश्यकता अनुसार कम-ज्यादा करना, विभिन्न पदों का सृजन, चिकित्सकीय शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा के स्तर को बनाये रखना आदि शामिल हैं।
डेन्टल कौंसिल ऑफ इण्डिया एक वैधानिक संसद अधिनियम (दन्त चिकित्सक अधिनियम 1948) के तहत निगमित निकाय है। यह कौंसिल भारत भर में दन्त चिकित्सा शिक्षा एवं दन्त चिकित्सा के पेशे को विनियमित करता है। इसके अन्तर्गत 300 डेन्टल कॉलेज जिनमें 259 गैर सरकारी, 41 सरकारी कॉलेज सम्मिलित हैं। इनमें कुल 24870 स्नातक विद्यार्थी एवं 4591 स्नातकोत्तर विद्यार्थी अध्यनरत हैं। इसी कार्यक्रम में कार्यकारिणी की बैठक 26 नवम्बर को होना तय हुई है। इस कौंसिल की सामान्य निकाय में विभिन्न राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों, डेन्टल कॉलेजों एवं केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल हैं।