udaipur. बुधवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्यी में शुरू हुए कार्यक्रमों के तहत रविवार को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन सेक्टर 11 स्थित गुरुद्वारा से शुरू हुआ जो सेक्टर 14 स्थित गुरुद्वारा पहुंचा।
कीर्तन में सिख समुदाय की महिलाओं ने झाडू़ लेकर सेवा की। सिख संप्रदाय में कार सेवा का बड़ा महत्व है। नगर कीर्तन में महिलाएं, पुरुष और बच्चे हाथ में झाड़ू लिए सड़क साफ करते हुए चलते हैं। आमतौर पर यही माना जाता है कि पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का नगर कीर्तन है इसलिए सड़क साफ की जाती है। गुरुदेव ने कार सेवा इसलिए शुरू कराई थी, ताकि किसी व्यक्ति में अहंकार न हो। वह विनम्र रहे और समाज में ऊंच-नीच का भेद न करे। कीर्तन में पंज प्या़रे भी शामिल हुए। इन्हेंर गुरु गोविंदसिंह ने तैयार किया था। साथ ही मानव जाति की रक्षा का संकल्पक दिलाते हुए पांच ककार दिए थे।