विधि दिवस पर विस्तार व्याख्यानमाला
udaipur. विधि महाविद्यालय के तत्वावधान में अनुकल्पि विवाद निपटान विधि पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमन्त सिंह वाघेला द्वारा व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में वाघेला ने प्रोजेक्टर द्वारा मध्यस्थता कानून के बारें में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की।
उन्होने न्यायालय में विवादों के बढ़ते बोझ को देखते हुए उच्चतम न्यायालय के महत्वूपर्ण निर्णयों सलेम एडवोकेट्स बार एसोसिएशन तथा एफ्कोन इन्फ्रास्ट्रक्चर का हवाला देते हुए इस मध्यस्थता कानून के जरिये कम खर्चीली आसान, सुलभ व पक्षकारों की आपसी सहमती वाली न्याय प्रणाली के बारे में बताया। उन्होने बताया की विधि के विद्यार्थी इस मध्यस्थता कानून के लिए जन सचेतक की भूमिका निभा सकते है। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के अधिष्ठा ता डॉ. आनन्द पालीवाल ने श्री वाघेला जी का आभार एवं डॉ. सुनील आसोपा ने वाघेला का स्वागत किया। मंच संचालन सह छात्र-कल्याण अधिष्ठाभता डॉ. राजश्री चौधरी ने तथा धन्यवाद अभिवादन डॉ. शिल्पा सेठ ने वाघेला को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। विधि दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।