udaipur. मोहर्रम के दौरान पारंपरिक नायकों और मेवाफरोशान की छड़ी मिलन की रस्म़ इस बार नहीं करने के बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने फिर से इस रस्म को शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को एएसपी व जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष मुहर्रम पर भड़भूजा घाटी स्थित मस्जिद के बाहर नायकन और मेवाफरोशों में छड़ी मिलन की रस्म होती है। कुछ वर्षों से होने वाली असामाजिक घटनाओं के मद्देनजर समाज के युवाओं ने मौतबिरों के साथ मिलकर यह रस्म इस वर्ष बंद कर दी। मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर कुछ लोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह एवं जिला कलक्टर विकास भाले से मिले और रस्म को वापस शुरू करवाने की मांग की।