कार्तिक पूर्णिमा पर निकला पथ संचलन
udaipur. जब एक साथ अनुशासित होकर कदमताल की तो राह से गुजरने वाले राहगीर भी सड़क किनारे एक ओर रुक गए। खाकी नेकर, सफेद शर्ट, काली टोपी और हाथ में दंड (लठ) लिए जब स्वयंसेवक सड़कों पर निकले तो हर कोई उनकी कर्तव्यनिष्ठा देखने रुक गया। इस दौरान बड़े पदों पर बैठे वरिष्ठ पदाधिकारी भी पीछे दिखे आम स्वयंसेवकों से। मौका था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का।
सुबह 10 बजे टाउनहॉल से निकले पथ संचलन से पूर्व स्वयंसेवकों का वहां सवा नौ बजे से पहुंचना शुरू हो गया था। यहां पहुंचने वाले गणमान्य में पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, विधायक गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर आदि थे। पथ संचलन का देहलीगेट पर सभापति रजनी डांगी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामदास अग्रवाल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। टाउनहॉल से शुरू हुआ पथ संचलन सूरजपोल, अस्थल मंदिर, झीनीरेत, मुखर्जी चौक, तेलियों की माता, घंटाघर, भट्टियानी चोहट्टा, हाथीपोल, दंडपोल, चौखला, मंडी की नाल, देहलीगेट होता हुआ वापस टाउनहॉल पहुंचा।