दो दिवसीय प्रस्तावित यात्रा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
Udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 2 एवं 3 दिसम्बर को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा को लेकर गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी ने उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर सौंपे गए कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 2 दिसम्बर रविवार दोपहर 2 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से मध्याह्न 2.35 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे। शाम को वे सांसद रघुवीर मीणा के पुत्र के वैवाहिक समारोह में हिस्साह लेंगे। मुख्यमंत्री 3 दिसम्बर सोमवार को प्रात: 9.40 बजे महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय परिसर में हिन्दुस्तान जिंक हॉर्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के पश्चात आरएनटी सभागार में आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
एडीएम ने बताया कि इसके पश्चात प्रात: 11 बजे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम परिसर में राजस्थान ग्रामीण परिवहन सेवा का उद्घाटन करेंगे। वे इसी दिन प्रात: 11.50 बजे टीआरआई परिसर में जनजाति छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात मध्याह्न 1.00 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर दोपहर का भोजन लेंगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे सज्जननगर में निशक्तजन व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात अपराह्न 3.20 बजे बडी़ स्थित नारायण सेवा संस्थान में विकलांग शल्य चिकित्सा शिविर उद्घाटन तथा शाम 4 बजे हिरणमगरी सेक्टर-6 में सेटेलाइट चिकित्सालय में खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण कर सायं 5 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।