udaipur. योग सेवा समिति द्वारा 20 वां नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर 5 व 6 दिसम्बर को होटल शेरेटन के पास स्थ्ति योग सेवा समिति परिसर में होगा। शिविर में लुधियाना के समाजसेवी एंव उद्योगपति वैद्य बी. आर. तनेजा एंव उनकी टीम सहयोग देगी।
योग सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सुन्दरलाल दक ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों रीढ़ की हड्डी, सायटिका, स्लीपडिस्क, सर्वाइकल स्पोन्डीालाइसिस, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, मिर्गी, पीलिया, बवासीर, लकवा, किडनी स्टोन, पेट दर्द, सिरदर्द आदि रोगों का साधारण, सुलभ व असरदायक हानि रहित जड़ी-बूटियों के घरेलू उपचारों द्वारा इलाज किया जायेगा। शिविर में प्रवेश के लिए 3 दिसंबर तक पंजीकरण कराना अनिवार्यं होगा। शिविर में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ही प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि शिविर दोनों दिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। इसके साथ ही 5 दिसम्बर को समिति का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जायेगी।