लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय में आयोजन
udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में एक और जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं छात्राध्यापिकाओं ने कन्या भ्रूण के विरोध में संकल्प किया।
संकल्प में उन्होंने दूसरों को भी जागरुक करने तथा ऐसा करने वालों की सूचना देने का भी संकल्प किया। मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशि चित्तौड़ा ने भी छात्राध्यापकों के उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन छात्राध्यापिकाओं ने समाज के इस बड़े मुद्दों के प्रति विरोध करने के लिए संकल्पित होकर बहुत बड़ा कदम उठाया है। ऐसी समूहिक भावना होने से कई बड़े अभियान सफल हुए हैं। इस अवसर पर ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के डॉ. अरिवंद आश्या, सचिव प्रदीप पानेरी , डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. रतना राठौड़, डॉ. देवेंद्र आमेटा ने भी कर्यक्रम में हिस्सा लिया्र। कार्यक्रम में एमएड, बीएड, बीएड बाल विकास और एसटीसी के छात्राध्यापक उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सामाकि सैहार्द, भाईचारे का विकास एवं समरसता उत्पन्न करने के लिए किया गया।