मंत्री ने ली राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संभाग स्तरीय बैठक
udaipur. बीमा राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने संभाग के लगभग 85000 कर्मचारियों के बीमा एवं प्रावधायी निधि खातों को कार्य योजनान्तर्गत मार्च, 2013 तक पूर्ण कर खातों का क्लोजिंग बैलेन्स बीमा पोर्टल पर डालने के निर्देश दिए।
उन्होंने उदयपुर संभाग के समस्त जिला कार्यालयों के बकाया रहे कार्यों के निष्पादन हेतु निदेशालय से निर्धारित किये गये माहवार लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अगले वर्ष एक अप्रैल,2013 को बीमा परिपक्वता की लगभग 2400 पॉलिसियों के अग्रिम अधिकार पत्र जारी करने की कार्यवाही प्रारंभ कर शत प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही की जाये।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक (साधारण बीमा) मुख्यालय जयपुर डी.बी.परमार, संयुक्त निदेशक (सिस्टम) मुख्यालय जयपुर धनलाल शेरावत एवं संभागीय संयुक्त निदेशक उदयपुर अर्चना चावला, उपनिदेशक (उदयपुर) हृदयेश पालीवाल सहित उदयपुर संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित थे।