शपथ ग्रहण समारोह 9 को
udaipur. राजपूत महासभा संस्थान की साधारण सभा में वर्ष 2013 में समाज का सामूहिक विवाह धूमधाम से कराने का निर्णय लिया गया, वहीं वर्ष 2013 की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 9 दिसम्बर को होगा।
रावजी का हाटा स्थित राजपूत महासभा के भवन में महासभा के अध्यक्ष दलपतसिंह चूंडावत की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आगामी वर्ष 2013 में बसंत पंचमी 14 फरवरी को समाज का सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया। इस विवाह में 11 जोड़ों से अधिक का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। महिला संगठन की सरस्वती तंवर ने कहा कि सामूहिक विवाह में महिलाएं भी अपना पूर्ण सहयोग करेगी, आवश्यकता हुई तो समाजजन से आर्थिक सहयोग जुटाने में भी आगे रहेगी। सामूहिक विवाह का पंजीयन राशि इस बार 21 हजार रूपए निर्धारित की गई है यह दुल्हा व दुल्हन के परिवार से पृथक-पृथक रूप से ली जाएगी। गत सामूहिक विवाह में यह पंजीयन शुल्क 15 हजार रूपए था। समाज की 2013 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 9 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा, साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र सिंह सौलंकी ने किया जबकि धन्यवाद की रस्म महामंत्री जय सिंह पंवार ने ज्ञापित किया। बैठक में मेहताब सिंह सिसोदिया, महेंद्र सिंह राठौड़, भवानी सिंह, यशपाल सिंह, तेज सिंह, महेंद्र कुमार सिसोदिया, गणपत सिंह, मदनमोहन सिंह, सरस्वतीतंवर, ललिता देवी, गायत्री राठौड़, सुशीला राठौड़ आदि मौजूद थे।