udaipur. गुलाबबाग की एकमात्र मादा टाइगर की मंगलवार को मृत्यु हो गई। वह काफी समय से बीमार थी। उसका अंतिम संस्का्र चिडि़याघर परिसर में पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में किया गया।
वन विभाग के विशेषज्ञ सतीश शर्मा ने बताया कि 20 वर्षीया उक्त मादा टाइगर के यूरिनरी ब्लेडर (मूत्राशय) में कैंसर की गांठ थी। इस कारण इसकी मृत्यु हो गई। तीन चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। जांच के लिए विसरा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अमूमन मादा टाइगर की उम्र 15 से 17 वर्ष होती है। यहां एकमात्र मादा टाइगर थी जिसकी मृत्यु के बाद यहां फिर से वैक्यूम हो गया है।