संघटक कॉलेजों में 13 से 15 तक होंगे कार्यक्रम
udaipur. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 17 से 19 दिसंबर तक होंगे। इसमें सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताएं होगी। सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों का वेस्ट जोन कंपीटिशन के लिए चयन होगा।
छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा ने बताया कि कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 से 15 तक संघटक सभी कॉलेजों में कार्यक्रम होंगे। महाविद्यालय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम कॉलेज परिसर में ही होंगे। 13 दिसंबर को फेस पेंटिंग, मेहंदी, पोस्टर मैकिंग, रंगोली और फूड फेस्ट, 14 को क्विज, डिबेट, मिमिक्री तथा एक्सटेंपोर, 15 को क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल, वेस्टर्न सोलो, फोक एंड ट्राइबल डांस, क्लासिकल डांस, वन एक्ट प्ले, रंगोली, स्पोट फोटोग्राफी, 17 से 19 दिसंबर तक केंद्रीय छात्रसंघ की तरफ से यही प्रतियोगिताएं होगी।
होगी स्टार नाइट भी : केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह आसोलिया ने बताया कि सुविवि में विवि प्रशासन की तरफ से स्टार नाइट भी होगी। कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने भी रजामंदी व्यक्त कर दी है।