20 वां नि:शुल्क दो दिवसीय जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर
Udaipur. सुन्दरलाल दक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 20 वां दो दिवसीय नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर आज योग सेवा समिति परिसर में सम्पन्न हुआ। शिविर में दोनों दिन कुल 567 रोगियों का इलाज किया गया।
योग सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सुन्दरलाल दक ने बताया कि लुधियाना से आये समाज सेवी वैद्य डॅा.बी.आर.तनेजा ने रोगों रीढ़ की हड्डी, सायटिका, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पोन्डीलाइटिस, जोड़ों का दर्द, माईग्रेन, मिर्गी, पीलिया, बवासीर, लकवा, किडनी स्टोन, पेट दर्द, सिरदर्द आदि रोगों का साधारण, सुलभ व असरदायक हानि रहित जड़ी-बूटियों के जरिये इलाज किया।