रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया ‘उमंग’ ने चौथा स्थापना दिवस
udaipur. वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ‘उमंग’ ने कल योग सेवा समिति परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया। समाज एंव परिवार के स्तम्भ 75 वर्ष पार 6 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दर्शन डेन्टल कॉलेज के निदेशक डॅा.जितेन्द्र तायलिया थे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी किरणमल सावनसुखा ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. तायलिया ने कहा कि वर्षो की तपस्या के कारण ही परिवार एंव समाज वरिष्ठ जनों की छत्र-छाया में रहते है। वरिष्ठ जनों के कारण ही परिवार में सुख एंव शान्ति रहती है। समारोह को किरणमल सावनुसखा ने भी संबोधित किया। लुधियाना से आए वैद्य बी.आर.तनेजा ने कहा कि वृद्धजन घर में वटवृक्ष की तरह होता है। वे परिवार में सुकून के दो पल के साथ ही मीठे वचन सुनने के लिए तैयार रहते है और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें ऐसा माहौल दे।
रंगारंग कार्यक्रम में सौम्या तलेसरा ने मधुर एंव सुरीली आवाज में ‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे..’ गाया तो हॉल में उपस्थित सभी मंत्रमुग्ध हो गये। युक्ति खमेसरा ने ‘मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन सुन..’ पर शास्त्रीय नृत्य,गर्व गलुंडिया ने ‘दुनिया चले पिछाड़ी,मैं चलूं अगाड़ी..’ गीतों की पैरोड़ी पर नृत्य,शारदा तलेसरा,चन्द्रा मेहता एंव प्रेमलता दक ने ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना..’, ममता वर्डिया ने भावपूर्ण गीत ‘गेला में गेली रे मेरी गंूज री..’,शिवानी व साक्षी दक ने ‘आ जा नचले,नचले मेरी यार तू नचले..’, जिविशा व जिज्ञासा नवलखा ने‘गुनगुना,गुनगुना,गुनगुना रे..’,गीत पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॅा. सुन्दरलाल दक ने बताया कि समारोह में 75 वर्ष वरिष्ठ सदयों सोहनलाल कोठारी,रोशनलाल कोठारी, बलवन्तसिंह ओरडिया,फतहलाल नागौरी,किरणमल सावनसुखा,चतरसिंह कावडिय़ा का माल्यार्पण कर, पगड़ी पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तो पूरा हॅाल करतल ध्वनि से गुंजायमान हो गया। प्रारम्भ में डॅा. दक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की प्रगति से अवगत कराया। अंत में सचिव वर्धमान मेहता ने धन्यवाद दिया।