गुरु नानक संस्थान के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
udaipur. गुरु नानक देव की जयंती एवं गुरु नानक संस्थान के स्थापना दिवस पर गुरू नानक पब्लिक स्कूल से. 4 स्थित परिसर में विविध आयोजन हुए। कार्यक्रम में मुख्यन अतिथिर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने कहा कि गुरू नानक देव के पावन संदेश आज के युग में प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ, शबद कीर्तन व विभिन्न रचनात्मक व आध्यात्मिक आयोजन किए गए। संस्थान के हिरण मगरी व शास्त्री सर्कल स्थित स्कूल व गुरु नानक कन्या महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आरंभ में रागी जत्थे ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किए। विद्यालय व महाविद्यालय छात्र छात्राओं ने गुरू नानक देव के जीवन दर्शन व प्रेरणास्पद संदेशों का प्रसार किया। वर्ष पर्यन्त विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ उपलब्धियां व मेरिट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह लिखारी ने कहा कि संस्थान की स्थापना एक महती लक्ष्य को लेकर की गई थी। संस्थान में हर वर्ग व संप्रदाय के विद्यार्थी शिक्षण के माध्यम से अपने जीवन को नवीन आयाम प्रदान करने में सफल रहे है। सचिव अमरपाल सिंह पाहवा ने कहा कि समाज के सामूहिक प्रयासों से प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुरु नानक संस्थान ने नवीन शैक्षिणक क्रांति का सूत्रपात किया है। पूर्व सचिव के. एस. गिल ने कहा गुरू नानक संस्थान ने सदैव अतीत से प्रेरणा ग्रहण कर भविष्यक का निर्माण किया है । संस्थान बालिका शिक्षा व महिला सशक्तिकरण करने की दिशा में ठोस व सार्थक कार्य करने हेतु हुए दृढ़ संकल्पित हैं। समारोह में कई रचनात्मक व सांस्कतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया। अन्त में आयोजित गुरु का लंगर सम्पूर्ण संगत ने ग्रहण किया। संचालन व्याख्याता सतनाम कौर ने किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष चरनजीत सिंह ढिल्लों, सह सचिव चिरंजीव सिंह ग्रेवाल, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह लिखारी, पूर्व सचिव के. एस. गिल, पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह सच्चर, गुरू द्वारा श्री सिंह सभा, शास्त्री सर्कल के अध्यक्ष डी. एस. पाहवा, गुरू नानक कन्या महाविद्यालय निदेशक प्रो जी. एम. मेहता, प्राचार्य डॉ. अनुज्ञा पोरवाल, शास्त्री सर्कल स्कूल प्राचार्य फिरदोस खान पठान, हिरण मगरी से: ४ विद्यालय प्राचार्य बी. एल. मेनारिया आदि समारोह में मौजूद थे।