रेसोनेन्स के सेन्टर मैनेजर अरुन श्रीमाली ने बताया कि इन सभी के अलावा रेसोनेन्स के छात्र पल्लव जैन, चिनमय माहेश्वरी, कार्तिकेय सैनी, वसीम अहमद ने के प्रथम चरण में सफलता प्राप्त की है। इन सभी विद्यार्थियों के अलावा इस परीक्षा में एमडीएस के 2 और छात्रों सुजय गुप्ता व कार्तिकेय माथुर का भी चयन हुआ है
एमडीएस के निदेशक डा. शैलेन्द्र सोमानी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों की मेहनत व लगन एवं उत्तम शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है कि गत वर्ष के मुकाबले दुगुने से अधिक बच्चों का चयन हुआ है। रेसोनेन्स के सेन्टर हेड रवि रंजन ने बताया कि गत वर्ष चयनित 6 विद्यार्थियों में से कुल 3 विद्यार्थियों का चयन अंतिम चरण में हुआ था। जिसमें यश गुप्ता ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे उदयपुर को गौरवान्वित किया था। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा षुरू किया गया कार्यक्रम है।