कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर का घेराव
Udaipur. भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के आह्वान पर पासपोर्ट कार्यालय उदयपुर में वापस स्थापित करने को लेकर भाजयुमो अम्बेडकर मण्डल ने कलक्ट्रेट में सोमवार को प्रदर्शन किया गया।
पूर्व में उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित था लेकिन बाद में यह जोधपुर चला गया। उदयपुर आज अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र में अपना एक अहम स्थान रखता है परन्तु यहां एक भी अन्तर्राष्ट्रीय विमान नहीं उतरता है न ही जाता है। मोर्चा के नेताओं ने जिला कलक्टर विकास एस. भाले से आम जनता की समस्याएं बताते हुए कहा कि कई दिनों से अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के विद्यालयों मे पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक मोबाइल पर फोन करके शिकायत कर रहे हैं कि छात्रों का स्कूल का समय बढ़ती सर्दी को देखते हुए बढा़या जाए।
इस हेतु शास्त्री ने कलक्टर साहब से लिखित मे आग्रह किया कि बच्चों के स्कूल का समय सुबह 9 बजे से किया जाए। इस पर कलक्टर ने हामी भरते हुए शीघ्र ही इस विषय पर कार्यवाही करने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष कुन्तीलाल जैन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मांगीलाल जोशी, जिला महामंत्री चन्द्रसिंह कोठारी, भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, भाजपा मण्डल संयोजक दिनेश गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजेश स्वर्णकार, जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जिला कलक्टर विकास एस. भाले का घेराव किया।