माह में 4 बार 40 मिनट तक एक साथ प्रार्थना करेंगे 400 विद्यार्थी
udaipur. विद्यार्थी जीवन को सामाजिक संस्कारों से जोडऩे के लिहाज से जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से सामूहिक प्रार्थना सभा की एक अनूठी पहल की गई है। इसकी शुरूआत में विद्यापीठ विवि से जुड़े सभी संस्थानों के लगभग 400 बच्चे 40 मिनट तक माह में 4 बार सामूहिक रूप से प्रार्थना करेंगे।
मंगलवार को इसकी शुरुअत करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि सामूहिक प्रार्थना और समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा के भाव को भावी पीढ़ी में जाग्रत करने के उद्देश्य से इस सामूहिक प्रार्थना सभा की शुरुआत की गई है। उन्होने छात्रों को आत्म केंद्रित न होकर समाज और देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। प्रो सारंगदेवोत ने योग साधनाओं द्वारा शरीर पर पडऩे वाले प्रभावों की विवेचना की।
40 मिनट तक सभा
इस सामूहिक प्रार्थना सभा में लोक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के बीएड, एमएड, बीएड बाल विकास, एसटीसी के विद्यार्थी, ओसीटीसी , श्रीमननारायण सी.सै विद्यालय, जनता कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र और निराश्रित बाल आश्रम के बच्चों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के साथ संस्था गीत, मातृ वंदना, प्रेरक प्रसंग, वेदमंत्रों और योग कर दिन की शुरूआत की। चालीस मिनट चलने वाली इस प्रार्थनासभा का संचालन देवेन्द्र आमेटा ने किया। कर्यक्रम में डीन डॉ शशि चितोड़ा ने कहा प्राथना आत्मा की आवाज होती है प्राथना से मन को शाति मिलती है पार्थना सभा में डॉ सरोज गर्ग डॉ रचना राठौर डॉ। कैलाश चौधरी ने भी विचार रखे।