बीएसएनएल महाप्रबन्धक ज्ञापन
Udaipur. भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को राणा प्रताप मण्डल ने टेलीफोन खराबी को लेकर भारत संचार निगम लि. के बाहर तथा गिर्वा मंडल ने खराब सड़कों को लेकर गुलाबबाग स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
राणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र मारू ने बताया कि भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष कुंतीलाल जैन के नेतृत्वअ में टेलीफोन का प्रतीकात्म्क उठावना मांडकर शोक संदेश पढे़ गए तथा बीएसएनएल की अनियमितताओं को लेकर आक्रोश जताया गया। इस दौरान फोन की तस्वीडर के समक्ष अगरबत्ती लगाई गई। तस्वी र पर चंदन की माला चढ़ाई गई थी। ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंपा गया। ज्ञापन में मोबाइल नेटवर्क संबंधी समस्या, कॉलड्रॉप की समस्या (बात करते करते मोबाईल कटना), नये एरिया (यूनिवर्सिटी रोड) में टेलिफोन की लाईन बिछाना, अक्सर खराब रहने वाले ब्रॉडबैण्ड को ठीक कराने, लाइन समय पर ठीक नहीं होना आदि शामिल हैं।
गिर्वा मंडल अध्यक्ष अमृतलाल मेनारिया ने बताया कि पीडब्यूडी के अधिशासी अभियंता कार्यकर्ताओं को देखकर वापस चले गए। कार्यकर्ता तगारे में टूटी सड़क की गिट्टी, डामर भरकर अधिकारी के समक्ष लेकर पहुंचे। वहां अधिकारी ने बताया कि उनकी पोस्टिंग खेरवाड़ा में है। इस पर कार्यकर्ता उग्र हो गए और धक्का मुक्की कर दी। वहां पहुंचे पुलिसकर्मी बचाव में आए और अधिकारी को ले गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। वहां प्रत्यक्षदर्शियों में चर्चा थी कि शहर की सड़कों के विकास में नगर परिषद का अहम हिस्सा होता है। फिर भाजयुमो ने परिषद के बजाय पीडब्यूडी में क्यों प्रदर्शन किया। भूपालपुरा और अशोकनगर क्षेत्र में अधिकारियों व पार्षदों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं।