जुटेंगे देशभर के 500 के अधिक विधि विशेषज्ञ, कर सलाहकार और सीए
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार आएंगे
udaipur. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर की बारीकियों एवं व्यवस्थागत प्रक्रिया को लेकर आल इंडिया फैडरेशन आफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स,राजस्थान टैक्स कन्सलटेन्ट एसोसिएशन, उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन और उदयपुर टैक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी 15 दिसंबर से शुरू होगी।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स के चेयरमेन एसके पोद्दार ने बताया कि शेयर, केयर और सक्सीड की थीम पर आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के 500 से अधिक विधि विशेषज्ञ, कर सलाहकार एवं सीए हिस्सा लेंगे। राजस्थान टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के चेयरमेन पंकज घीया ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में आयोजित होने वाले विभिन्न तकनीकी सत्रों में शोध पत्रों के माध्यम से करों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी। वहीं कांफ्रेंस कमेटी के चेयरमेन डॉ. ओपी चपलोत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय के सभागार में होगा। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार होंगे। सम्मेलन में तकनीकी सत्रों में देश के विभिन्न न्यायालयों के ख्यातनाम एडवोकेट भाग लेंगे और अपना पत्र वाचन करेंगे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम दिन सायं साढ़े बजे फील्ड क्लब पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सोनी टीवी फेम दीवाना ग्रुप प्रस्तुतियां देगा। पत्रकार वार्ता में उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश जावरिया, उदयपुर टैक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के चेयरमेन किशोर कुमार पाहुजा तथा कांफ्रेंस सचिव डॉ. एससी जैन भी उपस्थित थे।
कब क्या होगा –
14 दिसंबर : ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स की एगजीक्युटिव कमेटी की बैठक होगी।
15 दिसंबर : सुबह 8:30 बजे से रजिस्ट्रेशन। 9:45 बजे उद्घाटन समारोह। 12 बजे पहला तकनीकी सत्र शुरू होगा। जिसका विषय एचयूएफ अंडर डायरेक्ट टैक्सेस एंड सिविल लॉ रहेगा। लंच के बाद दूसरा सैशन 2:15 बजे शुरू होगा। जिसका विषयरियल एस्टेट ट्रांजिक्शन रहेगा।
16 दिसंबर : सुह 10 बजे से इनपूट टैक्स पर कोट्रोवर्सियल इश्यू। 12 बजे चौथा सैशन सर्विस टैक्स के नवीनत इश्यू पर केंद्रीत होगा तथा पांचवां सैशन ब्रेन ट्रस्ट पर रहेगा। समापन समारोह होगा, जिसकी अध्यक्षता सुविवि के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी करेंगे। इस अवसर पर स्मारिका विमोचन का भी कार्यक्रम होगा।