अलख नयन मंदिर : शिविर में 42 रोगियों के नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
Udaipur. अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान द्वारा आज 42 रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किये गये। अब तक नौ माह में करीब सवा दो हजार निशुल्क2 ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
संस्थान के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला ने बताया कि संस्थान द्वारा गांव घाटोल में कल एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। जिसमें अलख नयन मंदिर के नेत्र रोग सहायक सचिन मिश्रा ने 185 रोगियों की जंाच कर परामर्श दिया। वहीं शिविर में 42 मरिजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन सभी चयनित रोगियों का अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर में 13 दिसम्बर को मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया। ये सभी निशुल्क ऑपरेशन अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. एल.एस.झाला, डॉ. अभिषेक सर्राफ व डॉ. दिपक गोयल की सहयोगी टीम द्वारा किए गए। रोगियों को दवाईयां एवं चश्मे ट्रस्ट की ओर से निशुल्क वितरित किए गए।
संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॅा. लक्ष्मी झाला ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के तहत 1 अप्रेल 2012 से 12 दिसम्बर 2012 तक अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान द्वारा उदयपुर में 2259 निशुल्क ऑपरेशन किये गए। ये सभी ऑपरेशन अत्याधुनिक मशीनों द्वारा बिना टांके के किये गये। श्रीमती झाला ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य मार्च 2013 तक सवा दो हजार और निशुल्क ऑपरेशन करने का है। शिविर में सहयोगकर्ता दिपक मुंगानिया, दिपेश लालावत व अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।