रोटरी हेरिटेज ने अलख नयन मंदिर को दी साढ़े सत्रह लाख की आधुनिक मशीन
udaipur. रोटरी क्लब हेरिटेज ने नेत्र रोग के उपचार में अग्रणी अलख नयन मंदिर संस्थान को आज रोटरी अन्तर्राष्टीय के रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम मेचिंग ग्रान्ट के तहत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5870 के रोटरी क्लब जॉर्जटाऊन सनसिटी के सहयोग से 35000 डॉलर यानि साढ़े सत्रह लाख रुपए की जर्मनी से आयातित मशीन भेंट की।
अब इस मशीन से प्रतिवर्ष कम से कम 2000 मोतियाबिंद सहित कोर्निया व रेटिना के गंभीर ऑपरेशन भी हो पायेंगे। इसी सन्दर्भ में आज सिटी पैलेस के जनाना महल में एक समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ तथा विशिष्टह रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के पूर्व प्रान्तपाल प्रमोद विज व अलख नयन मंदिर के मेडिकल डायरेक्टर डॅा. एल. एस. झाला थे। समारोह में लक्ष्यराजसिंह मेवाड़़ ने कहा कि रोटरी क्लब हेरिटेज ने सेवा के क्षेत्र में और विशेषकर मेडिकल के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू किया है। क्लब के इस सेवा कार्य से प्रतिवर्ष निश्चित रूप से हजारों नेत्र रोगी लाभान्वित होंगे। सेवा कार्यों ने विश्व में रोटरी की पहिचान को एक नया आयाम दिया है और यही कारण है कि विश्व के दो अनजाने रोटरी क्लब आपस में मिलकर रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रमों के जरिये जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है।
प्रोजेक्ट चेयरमेन अनुभव लाडिया ने कहा कि क्लब ने ‘रोटरी सर्जिकल माइक्रोस्कोप आई केयर’ नामक प्रोजेक्ट में जर्मनी से मोरल वेडल कंपनी की आयातित मशीन को तोश ब्रो मेडिकल कंपनी प्रा. लि. मुंबई के जरिये यहां लगाया गया है। इस प्रोजेक्ट में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के निवर्तमान प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5080 के पूर्व प्रान्तपाल सुरेश पाहवा, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी व प्रमोद विज का अपूर्व सहयोग रहा, जिससे यह प्रोजेक्ट अपनी सफलता के मुकाम पर पहुंच पाया। अलख नयन मंदिर संस्थान के मेडीकल डायरेक्टर डॉ. एल. एस. झाला ने कहा कि इस मशीन के अलख नयन मंदिर संस्थान में लगने से अब मोतियाबिंद के अतिरिक्त रेटिना व कोर्निया के गंभीर रोगों के प्रतिवर्ष कम से कम 2 हजार नि:शुल्क ऑपरेशन संभव होंगे। संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने कहा कि राजस्थान में अंधता का प्रतिशत बहुत अधिक है लेकिन सुविधाओं की कमी है लेकिन अब इस आधुनिक मशीन के आ जाने से ऑपरेशन के कार्य में और तेजी आ आयेगी तथा रोगियों को अधिक राहत मिल सकेगी। इस मशीन को दो माह पूर्व ट्रायल के तौर पर संस्थान में लगाया गया जिसमें अब तक 300 से अधिक नि:शुल्क ऑपरेशन किये जा चुके है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर दीपक सुखाडिय़ा, क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र सुयल सचिव अजय साबला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।