कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद ने किया घोटाला
नाई से नांदेश्वेर श्म शान घाट तक बनवा दिया पुल
Udaipur. झील सरंक्षण समिति, डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमारियल ट्रस्ट, चान्दपोल नागरिक समिति, ज्वाला जन जाग्रति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में झील प्रेमियों ने पिछोला झील के जलग्रहण क्षेत्र का दौरा किया।
दौरे में डॉ. तेज राजदान, अनिल मेहता, नन्दकिशोर शर्मा, तेजशंकर पालीवाल इत्यादि सम्मिलित हुए। झील प्रेमियों ने एक बार पुन: आरोप दोहराया कि एनएलसीपी के पैसे का दुरूपयोग ही हुआ है। दौरे में झील प्रेमियों ने पाया कि नगर परिषद ने सीसारमा नदी चैनल सुधार के नाम पर नाई गांव से नान्देश्वर स्थित शमशान घाट तक का रास्ता बना दिया गया है। रास्ता बनाने के लिए 133 लाख रूपयें खर्च कर पुल बनाया गया है। यह कार्य वर्ष 2011 में प्रारम्भ होकर मई 2012 में पूर्ण हुआ। यह कार्य हेमा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा करवाया गया। झील प्रेमियों ने कहा कि इस पुल के निर्माण से सीसारमा नदी में जल प्रवाह व्यवस्था में कोई सुधार होगा, यह असम्भव है। उल्लेखनीय है कि एनएलसीपी की राशि से ऐसे अनेक कार्य करवाये गये है जिनका झील सुधार से कोई वास्ता नहीं है।