Udaipur. विद्या भवन प्रकृति साधना केन्द्र, भीलों का बेदला पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रारम्भ हुआ। इसमें छात्रों ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ पोस्टरर बनाकर बेटी बचाओ की पुरजोर सिफारिश की।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्धारित कार्यक्रम स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, धार्मिक, राष्ट्रीय निर्माण तथा अन्य समाजोउपयोगी प्रसंगो को लेकर आसपास के ग्रामीण वासियों से सम्पर्क कर उनसे विचार विमर्श किया जायेगा। शिविर में प्रसिद्ध शिक्षाविद्ध सुविवि के पूर्व कुलपति बी. एल. चौधरी ने छात्रों को राष्ट्र के प्रति जागरूक तथा विकास के कार्यों में योगदान देने का आहवान किया तथा उन्होंने लिंग अनुपात भेदभाव, एड्स तथा दहेज जैसी समस्याओं के निराकरण करने के लिए छात्रों को एन.एस.एस. के माध्यम से सकारात्मक कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया।
प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि विद्यार्थीयों ने लिंग परीक्षण के खिलाफ कई पोस्टर बनाए। इनमे बेटी देंगी दुगुना प्यार, मन से करो उसे स्वीकार, कन्या पैदा हो जिस द्वार उस घर का होता उद्धार, बिटिया करती रोशन नाम ल्रिंग परीक्षण का क्या काम, लिंग परीक्षण जो करवाते जीवन का सुख जान नही पात, जिस घर कन्या का सम्मान वह घर स्वर्ग समान। डॉ. एन. एल. गुप्ता प्रसिद्ध भूगोलविद तथा हिमालय तहसीन ने धर्म, सभ्यता तथा अनुशासन पर विचार व्यक्त किये। संचालन एनएसएस प्रभारी रमेश कुमार ने किया।