गीतांजली हॉस्पिटल के अस्थि रोग विशेषज्ञ हरप्रीतसिंह ने दिया राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में व्याख्यान
Udaipur. चेन्नई में 13 से 15 दिसम्बर तक आयोजित भारतीय आर्थोपेडिक एसोसिएशन की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया।
राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में डॉ. सिंह ने घुटनों के ऑपरेशन के बारे में व्याख्यान देते हुए बताया कि अब घुटनों के फ्रेक्चर्स के ऑपरेशन नई तकनीकों से किए जा सकते है। इससे मरीज को कम परेशानी होने के साथ-साथ कम समय में अच्छे परिणाम सामने आते है। कॉफ्रेंस में पूरे देश सहित विदेशों से भी अस्थि रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया था। कॉफ्रेंस में ब्रिटिश एवं अमेरिकन आर्थोपेडिक संघ के संबंधित अस्थि रोग विशेषज्ञ भी शामिल हुए। विशिष्ट् विशेषज्ञों के व्याख्यान को सुनने के लिए करीब दस हजार अस्थि रोग विशेषज्ञ मौजूद थे।