Udiapur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षान्त समारोह 20 दिसम्बर 2012 को सुबह 11 बजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि माग्र्रेट आल्वा, राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति की उपस्थिति में मनाया जायेगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जीतसिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षान्त समारोह में राज्यंपाल माग्रेट अल्वा, राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति विश्वविद्यालय के करकमलों द्वारा कृषि, इंजीनियरिंग, डेयरी, गृहविज्ञान, मात्स्यकी एवं उद्यनिकी व वानिकी संकायों के 594 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि, विभिन्न संकायों में 105 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर एवं 30 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की जाएगी। विभिन्न संकायों मे सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन हेतु 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. आर. मालू ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन हेतु समारोह स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं। सभागार एवं स्टेज कमेटी के अध्यक्ष ड़ॅा. आई. जे. माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन, परिसर के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। बुधवार को दोपहर 4.30 बजे सभागार में दीक्षान्त समारोह के पूर्व दिवस पर प्रबन्ध मण्डल एवं अकादमिक परिषद के सदस्यों, विभिन्न संकाय अध्यक्षों की उपस्थिति में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों द्वारा समयबद्ध कार्यक्रमानुसार पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान कई बिन्दुओं पर सुधार हेतु कमेटी सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।