Udaipur. गुरुनानक कन्या महाविद्यालाय में चल रहे पांच दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम पनिहारिन में बुधवार को संस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। एकल व समूहगान नृत्यों का छात्राओं ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।
महाविद्यालय के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा थे। निदेशक प्रो. जी. एम. मेहता व प्राचार्य अनुज्ञा पोरवाल ने आयोजन की उपादेयता पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय, डॉ. मीनल कोठारी व विनीता वर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने एकल, लोक व पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुत किये।
समूह लोक नृत्य में छात्राओं ने पारम्परिक परिधानों में सजी धजी छात्राओं ने आकर्षक भाव-भंगिमाओं के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। परिणामों में एकल गान में महक सनाढ्य, भारती चौबीसा व मिताली भवनानी समूह गान में निकिता, गरिमा व नेहा कुमावत एकल नृत्य में चन्द्रकला सुथार-प्रीति पामेचा, ट्विंकल बंजारा तथा फूल सोनी व समूह लोक नृत्य में तूलिका, राधे व केसरिया समूह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।