Udaipur. तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित साहू मेवाड़ क्रिकेट कप में रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेवाड़ बैठक ने भुवाणा बैठक को 55 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द सीरिज का खिताब विकास मंगरुण्डिया को प्रदान किया गया।
महामंत्री कन्हैयालाल पण्डियार ने बताया कि सुबह मैत्री मैच पंच महासभा एवं मेवाड़ बैठक सेवा समिति के बीच खेला गया। पंच महासभा ने पहले खेलते हुए राजेन्द्र पण्डियार के 27 रन की मदद से 120 रन बनाये। जवाब मे मेवाड बैठक समिति 90 रन ही बना सकी और मैत्री मैच पंच महासभा ने जीता।
कार्यक्रम संयोजक अनिल मंगरूण्डिया ने बताया कि खिताबी मुकाबले में मेवाड़ बैठक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जिसमें विकास मंगरूण्डिया के नाबाद 107 शतक की मदद से एक विकेट खोकर 195 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भुवाणा बैठक 140 रन ही बना सकी और मेवाड बैठक ने मेवाड़ क्रिकेट कप का खिताबी मुकाबला जीतकर कप जीत लिया।
खेल संयोजक लोकेश पण्डियार ने बताया कि मैन ऑफ दी सीरिज का पुरस्कार पूरी सीरिज में अजेय रहे विकास मंगरूण्डिया को दिया गया तथा सर्वाधिक रन का पुरस्कार भी विकास मंरूण्डिया को दिया गया। सर्वाधिक विकेट यशवन्त नैणावा ने लिये। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता हेमन्त दया ने दी।
समिति के अध्यक्ष मीठालाल नैणावा ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि बैठक के संरक्षक नाथूलाल दया, महिला संगठन अध्यक्ष मंगेश देवी एवं अन्य अतिथि सुन्दरलाल कुराडिया, लालेश मंगरूण्डिया, छोगालाल मंगरूण्डिया, रामलाल दया, भंवरलाल नैणावा, मनोहरलाल नैणावा, अम्बालाल नैणावा, घनश्याम बरदवार, बंशीलाल बन्दवाल, जगदीश पण्डियार,रामलाल रेगा, कन्हैयालाल नैणावा, यशवन्त अडिरिया, राजेन्द्र पण्डियार, श्याम मंगरोरा उपस्थित थे।